लिंग भेद का मामला उजागर, डीएम से समाप्त करने का अनुरोध

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के चयन में महिला और पुरूष के मामले में भेद-भाव का मामला सामने आया है। पुरूषों के मामले में तो अनुशंसा कर दी जाती है, लेकिन महिलाओं के मामले में प्रखंड स्तर से अनुशंसा नहीं की जाती है। जिसे देखते हुए मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने आज जिलाधिकारी को इस बावत ज्ञापन सौंपा और कहा कि बहेड़ी सहित कई प्रखंडों में लिंग भेद के मामले को समाप्त कराया जाय और सरकारी निर्देश के अनुरूप समान अधिकार से महिलाओं को वंचित नहीं किया जाय। सौंपे ज्ञापन में श्री चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में ऐसे बीपीएल परिवार के पुरूष एवं महिला के मृत्यु होने पर जिनकी उम्र 18-60 वर्ष हो उनके आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये देने का प्रावधान है। परन्तु इस जिला के बहेड़ी सहित अन्य प्रखण्डों में इस दिशानिर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है। श्री चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पुन: निर्देश देने का आश्वासन इस प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री चौधरी के अतिरिक्त प्रतिष्ठान के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर, तारडीह प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार झा, बहेड़ी उप प्रमुख मो. साकीर अंसारी भी शामिल थे।

Share This Article