लापता स्कूली बच्चे का शव नदी से बरामद

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : हनुमाननगर प्रखंड के हिछोल गांव में 12 दिसंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय से गायब बच्चे की लाश मंगलवार को नदी में उप्लाती मिली। इसकी खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नदी के सामने खड़े हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पानी से निकाला इस संबंध में बताया जाता है कि गांव के रामचंद्र दास का 10 वर्षीय पुत्र शंकर दास स्कूल से गायब हो गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में शौचालय है, लेकिन इसका इस्तेमाल हेड मास्टर और शिक्षक बच्चों को नहीं करने देते हैं। जिसकी वजह से बच्चे नदी किनारे शौच करने जाते हैं। आज पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए लाश को ले जाने में ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा ग्रामीण बिना पोस्टमार्टम के ही सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे।

Share This Article