लंबित कांडों को लेकर एसएसपी ने किया थाना का निरीक्षण

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : जिले के थानों में वर्ष 2013 से पहले के सभी कांडों का पर्यवेक्षण कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने को लेकर पटना पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश निर्गत किया गया था। इसी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने लहेरियासराय थाना पहुंच कर कांडों की समीक्षा करते हुए सभी अनुसंधानक को लक्ष्य निर्धारित करते हुए 15 दिनो का समय निर्धारित किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों को तेजी से निपटारा करने वाले अनुसंधानक को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Share This Article