रिलीज़ होने से पहले ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म”काला”ने कमाई 230 करोड़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : रजनीकांत की  फिल्म काला ने रिलीज़ होने से पहले ही     पहले ही 230 करोड़ कमा चुकी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म के थियेटर रिलीज राइट्स और म्यूजिक राइट्स मिलाकर कुल 230 करोड़ की कमाई हो गई है. इस फिल्म को हिट होने के लिए अब सिर्फ 280 करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है. इस कलेक्शन में कर्नाटक शामिल नहीं है, क्योंकि यहां फिल्म की रिलीज पर अब भी सकंट के बादल छाए हैं.

ख़बरों  के मुताबिक फिल्म को तमिलनाडु से 70 करोड़, आंध्र प्रदेश से 33 करोड़, केरला से 10 करोड़ और बाकी बचे भारतीय क्षेत्रों से 7 करोड़ मिले हैं.
बुधवार को रजनीकांत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से अपील की थी कि वो उन सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करें, जो उनकी फिल्म काला को रिलीज करना चाहते हैं. काला की रिलीज पर कर्नाटक में कावेरी विवाद के चलते रोल लगाई गई है. आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ 7 जून को रिलीज होने वाली है. रजनीकांत की फिल्मों को लेकर दक्षिण भारत में जिस तरह का क्रेज रहता है, उसे देखते हुए ये समझना मुश्किल नहीं है कि फिल्म की रिलीज टलने से काफी नुकसान होगा. पा रंजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन धनुष ने किया है. फिल्म में रजनीकांत का किरदार झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लीडर का है जो एक गैंगस्टर बन जाता है.

Share This Article