राष्ट्र विरोधी नारों का मामला लेने लगा है राजनीतिक रंग

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दरभंगा शहर में गुरूवार को एक रैली में लगे नारे का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रिय प्रभारी गोपालजी ठाकुर ने आज लिखित वक्तत्व जारी कर इस मामले में पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए कारवाई करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस मामले को भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष भी ले जाएंगे। उन्होंने इस घटना को राष्टÑ विरोधी करार देते हुए इन ताकतों को करारा जबाव देने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। अपने वक्तत्व में उन्होंने यह भी कहा है कि दरभंगा कही न कही राष्ट्रविरोधी तत्वों का गढ़ बतना जा रहा है। इससे पहले भी आइएसआइ के कई एजेंट इस इलाके से पकड़े जा चुके है। इसलिए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जरूरी है।

Share This Article