राज मिस्त्रियों को दी गई आपदा प्रबंधन तकनीक का प्रशिक्षण

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : उत्तर बिहार भूकम्प व बाढ़ चक्रवाती तूफान के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है। हम हिमालयी जोन में है, प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हमें भवन निर्माण तकनीक में सुधार करने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन विभाग से भेजे गए भवन निर्माण के तकनीशियन द्वारा प्रशिक्षण के चौथे दिन विशेष रूप से आपदा से बचाव के लिए भवन के निर्माण में नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी कमल कुमार, पंचायतराज के जन प्रतिनिधि व्यापार मंडल के अध्यक्ष वली इमाम बेग चमचम, समेत अन्य लोगो ने प्रशिको द्वारा भवन निर्माण की तकनीक को देखा व लाभ उठाया।

Share This Article