राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट टुर्नामेंट शुरू

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : ग्रामीण क्षेत्रो में राज्य स्तरीय क्रिकेट टुनार्मेंट जालें के कॉलेज मैदान में रविवार से प्रारम्भ हो गई। मैच का उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख फूलो बैठा व उप प्रमुख डॉ अब्दुल राजिक ने फीता काटकर किया। खेल के पहला मैच मधुबनी एलेवन क्रिकेट क्लब को जालें एलेवन क्रिकेट क्लव ने अपने रोमांचक खेल में 6 रन से मधुवनी एलेवन को पराजित कर दिया। टॉस जीत कर जालें एलेवन की टीम ने पहले बल्लेवाजी कारने का फैशला किया। जहां निर्धारित 20 ओभर के खेल में 9 विकेट खेल कर 110 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम , मधुवनी एलेवन के समक्ष रखा। मधुबनी इलेवन ने खलारिओ ने खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओभर वाल खेलकर अंतिम विकेट गवा दिया इसने सभी खिलाड़ी 104 रन बनाकर सभी विकेट गवा कर खेल हार गए। जाले एलेवन के बिक्की कुमार को आज के मैच का मैंन आॅफ द मैंन का पुरष्कार दिया गया।इसने 30 गेंदों का सामना करते हुए, तीन छक्का व दो चौका के बदौलत अपने टीम को 35 रन का योगदान दिया। वहीं मधुवनी टीम के के खिलाड़ी सुमित कुमार का खेल सराहनीय रहा इसने 28 गेंदों का सामना कर चार चौका व 2 छक्का के बदौलत बनाया।

Share This Article