राज्य के 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट कटौती को लेकर मंत्री से मांगा इस्तिफा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : एआईसीटीई ने सूबे में उत्तर बिहार के 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों के सीट पर कैची चलाई और 50 फीसदी तक सीटो में कटौती की इसने बिहार के टॉप 10 में तीसरे स्थान पर आने वाले कॉलेज दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के भी 25 फीसदी सीटो की कटौती के साथ अन्य कॉलेजों में अधिकतम 50 फीसदी सीटो में कटौती बिहार के तकनीकी शिक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं। तकनीकी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. गुलफराज ने कहा कि सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग मंत्री खुद भी इंजीनियर है, उसके अंतर्गत आने वाले मंत्रालय में 19 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों की कटौती होना मंत्री पर सवालिया निशान है। मंत्री को इस पद पर रहने का कोई हक नहीं बनता नैतिकता के आधार पर मंत्री इस्तीफा दे। तकनीकी छात्र संगठन इस इस्तीफे की मांग करती है और बिहार सरकार से मांग करती है कि सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अतिशीघ्र मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए। बार-बार जो नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा करते हैं उस पर पूर्णविराम लगाते हुए पुराने कॉलेजो की इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे और जिस कॉलेजो को अभी तक अपना भवन नहीं मिला उसे अतिशीघ्र भवन मुहैया करवाये, प्रोफेसरों की नियुक्ति करे सुचारू रूप से लैब चलाने की व्यवस्था के साथ जो भी मूलभूत सुविधाएं है मुहैया करवाइये। ऐसा नहीं हो प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेजों की खोलने की सपना पूर्ण होने से पहले ही अन्य राज्यो की तरह सूबे के तकनीकी कॉलेज में भी ताले झूलने लगेंगे।

Share This Article