राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलग-अलग कार्यक्रम से बढ़ी सरगर्मी

City Post Live - Desk

दरभंगा : मंगलवार दिन दरभंगा के लिए काफी अहम होने जा रहा है। चूंकि कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम उसी दिन हैं। एक तरफ महामहिम राज्यपाल का कार्यक्रम है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। वैसे तो मंत्रियों में महेश्वर हजारी और मदन सहनी का आना तय है, पर जिला के सभी विधायक और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे, तो तीसरा कार्यक्रम वायुसेना हवाई अड्डे में बड़ा एयर शो का आयोजन है और उसी दिन नागरिक उड़ान के लिए हवाई पट्टी की जांच होगी। महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। वे दिन के 12 बजे दरभंगा पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में भाग लेंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में 3 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। हवाई अड्डा में एयर शो का आयोनज दिन के 11 बजे से किया गया है। वहीं सांसद कीर्ति आजाद का अलग से कार्यक्रम भी है। बहरहाल राज्यपाल और मुख्यमंत्री का एक ही दिन अलग-अलग कार्यक्रम में आने से प्रशासनिक सक्रियता भी काफी देखी जा रही है।

Share This Article