राजद विधानसभा प्रशिक्षण शिविर लगाने में जुटा

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : प्रखण्ड के 3/4 के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को केवटी पंचायत भवन परिसर में अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 दिसम्बर को केवटी विधानसभा के बीएलए के साथ बुथ कमिटी एवं राजद कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा ताकत झोंकने एवं पूरी ताकत तैयारी पर विचार किया गया। बैठक को को संबोधित जिला पार्षद शमीउल्ला खां शमीम, बदरे आलम, जगदीश यादव, युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार यादव, रेजा अली, रामसेवक यादव, दिनेश महतो, समीर दयाल, हीरा मंडल, शिवन चौपाल, साधना देवी, सुवंश यादव, निर्मला देवी, मो. बदरुल गाजी, सलाउद्दीन, शिवनाथ यादव, मनोज ठाकुर, अमीत पासवान, सुखदेव राम, संजीत राय आदि ने संबोधित किया।

Share This Article