राजद ने शुरू की विधानसभा प्रशिक्षण की तैयारी

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : आगामी 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय जनता दल जाले विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर स्थनीय काजी अहमद इंटर कालेज में आयोजन को लेकर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह जाले प्रखण्ड के व्यपारमण्डल के अध्यक्ष वली इमाम बेग चमचम के द्वारा शुक्रवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। यह अभियान में राजद के दर्जनो कार्यकर्ताओ के साथ जाले पश्चिमी एवं दक्षिणी पंचायत में जाकर जोड़दार जनसंपर्क अभियान चलाया व कर्यक्रम में पहुचने का निमंत्रण दिए ।इस मौके पे जाले के पश्चिमी पंचायत से अब्दुल सलाम, मो. नजिर, मो. सगीर, मो. हाफीज सदाकत अली, मो. मन्नान, मो. फैजयाब रहमान, मो. इरफान, मो. फुरकान,मिर्जा गालिब, सैफ बेग, मिर्जा शाहिद, मिर्जा हैदर, मो. दरसयाब, असद अली, अल्तमश बेगरासीद बेग एवं दक्षिणी पंचायत के दिनेश यादव, सुरेश चौधरी, गोविन्द कुमार, मो. मुमताज, मो. नेमत, मो. अम्मान, इम्तेयाज,अजहर,इत्यादि लोग मौजूद थे। जिलाउपाध्यक्ष वली इमाम बेग चमचम ने कहा कि आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी, पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक अब्दुल बारीक सिद्दीकी, बहादुर विधायक भोला यादव, केवटी विधायक फराज फातमी, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब साहब एवं दरभंगा राजद जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहेंगे। श्री वली इमाम बेग चमचम ने कहा कि जाले को अनुमंडल बनवाने के लिए राजद जनसम्पर्क के साथ संघर्ष करने की रणनीति तय करेगी।

Share This Article