रंगेहाथ धराया किशोर

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव में दरवाजा पर खरी टेम्पो से बैटरी खोलते एक किशोर को पकर कर जाले पुलिस के हवाले टेम्पो मलिक मो. हवीब का पुत्र मो0 खुर्सीद ने कर दिया है। इसने पुलिस को आवेदन दिया है कि शुक्रवार के अहले सुबह इनके दरवाजा पर खरी टेम्पो संख्या बीआर 7 बी 5867 के बैट्री चेम्बर को खोल रहा था कि उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम पता बगल के गांव चंदौना के अजय मिश्र का पुत्र आर्यन कुमार बताया। इस संबंध में जाले थाना में 4/19 कांड दर्ज कराया गया है।

Share This Article