युवा महोत्सव को लेकर एलएनएमयु परिसर गुलजार

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रदर्शनों से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर गुलजार हो रहा है। कड़ाके की ठंढ़ में भी विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये युवाओं की टीम अपने स्पर्धाओं में बढ-चढ कर हिस्सा ले रही है। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2019 के दूसरे दिन डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल सोलो एवं वन एक्ट प्ले हुआ जिसमें वन एक्ट प्ले में आज कुल 5 टीमें भाग लीं। वहीं बॉटनी आॅडिटोरियम में क्विज प्रतियोगिता एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डिबेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। क्यूज प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों को अगले राउंड के लिए चयन किया गया है। ये विश्वविद्यालय हां तेजपुर विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ,कोटा विश्वविद्यालय, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय एवं विद्यासागर विश्वविद्यालय। बॉटनी हॉल में आॅन स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग का आयोजन कराया गया। वहीं जुबली हॉल में क्लासिकल डांस का आयोजन है जिसमें कुल 11 टीमें भाग ली ये विश्वविद्यालय हैं, बी बी एम के विश्वविद्यालय, झारखंड, सेंट्रल विश्वविद्यालय झारखंड, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, कोटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय,डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय एवं दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर। मिमिकरी में कुल 12 टीमें बी एम के विश्वविद्यालय, झारखंड सेंट्रल विश्वविद्यालय झारखंड, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, कोटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय,डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर एंव ललित नारायण विश्वविद्यालय ने भाग लिया। इसके अलावा गु्रप सांग में 15 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।

Share This Article