युवा कार्यकर्ता पार्टी के होते हैं रीढ़ : संजय झा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : बिहार प्रदेश युवा जनता दलयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि युवाओं को अपनी छवि स्वच्छ रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अपने अभिभावक नीतीश कुमार से सीख लेनी होगी। उन्होंने दरभंगा में पटना की तरह एम्स की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रदेश कार्यकारिणी की कृष्णा रेसीडेंसी में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि युवा की किसी भी पार्टी के रीढ़ होते हैं। इस लिए युवाओं को सशक्त रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। उन्होंने कहा कि युवाओं का रूझान जिस तरह हमारे राष्टÑीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर बढ़ा है। उसे युवा जदयू निखाड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के तमाम योजनाओं के संगठन प्रखंड स्तर पर ले जाने का काम करेगा। विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि आने वाला समय चुनाव का है और इस स्थिति में हमे बंधकर रहने की जरूरत है। विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की प्रसंन्ना की। इस मौके पर बिहार प्रभारी नूरूल होदा, राष्ट्रीय महासचिव कुणाल अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव रंजीत झा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल, प्रमंडलीय प्रभारी रिजवान अंसारी के अलावा अप्सरा मिश्रा, ओमप्रकाश सेतु, प्रवीण चंद्रवंशी, भागीरथ कुशवाहा, शिवनंदन सिंह, दिनेश अरोड़ा, अभिनव कुमार, डॉ. रणधीर कुमार मिश्रा, इमरान इलाही, संजीव झा, प्रवीण कुशवाहा, अनिल मेहता, रिजवान आजाद, अमित राय बिट्टु, रहमत अली, राजेश्वर राणा, ख्वाजा रूस्तम, सरफराज, मनोज दास, बिजली सिंह, प्रभात झा, जाकिर हुसैन, शहनवाज आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष डॉ. मंजूर आलम राईन और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव माधव झा ने किया।

Share This Article