मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : डरहार गांव के मुसहरी टोल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किलकारी और डा. ए. एन जायसवाल की ओर से किया गया। इस मौके पर लगभग 150 बच्चों, महिला-पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच प्राथमिक विद्यालय, इंदिरा आवास के प्रांगण में किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लोगों को दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर डॉ. ए. एन जायसवाल, पूनम भारती, कमल राम, रामउदगार पासवान, सुधीर कुमार सिंह, पार्वती कुमारी, राजा कुमार, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, चंदा कुमारी, सुमित्रा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article