मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : स्थानीय कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय काजी मौलाना मुजहिदुल इस्लाम कासमी क्रिकेट कप टुर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुजफ्फरपुर के ववल क्रिकेट क्लव ने मिथिला क्रिकेट क्लव, दरभंगा को 5 रन से पराजित कर दिया। टॉस जीत कर मुजफ्फरपुर के ववल क्रिकेट क्लव के खिलाड़ियो ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रन का बनाया। मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान कुन्दन कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्का 1 चौका के बदौलत 33 रन बनाया। वहीं राहुल कुमार ने 5 गेंदों में हैट्रिक छक्का 19 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर दरभंगा के मिथिला क्रिकेट क्लव के खिलाड़ी ने मजबूती से खेलना प्रारम्भ किया निर्धारित 20 ओवर खेलकर 9 विकेट गवाकर मात्र 99 रन बनाकर इसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। मैन आॅफ द मैच मुजफ्फरपुर टीम के जावेद को दिया गया। तीसरा क्वाटर फाइनल मैच दलसिंहसराय एकादश वनाम छपरा एकादश सारण के बीच शुक्रवार को खेला जायगा।

Share This Article