मुख्यमंत्री का शालीन भाषण दिन भर रही चर्चा में

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : हायाघाट प्रखंड के विशनपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जो सभा की उसका व्यापक असर पड़ रहा है। जिस तरह विरोधी दलों पर हमला किये बगैर सिर्फ विकास, महिला सशक्तिकरण और समाज के बंचित तबका के लिए किये जा रहे कार्यों का जो लेखा-जोखा उन्होंने रखा, उसको लेकर आज दिन भर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा और इसका सीधा फायदा राजग को मिलेगा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। इस सभा में मुख्यमंत्री ने भी महसूस किया कि उनके सरकार द्वारा जनहित में जो कार्य किया जा रहा है, उसका प्रचार-प्रसार सही ढंÞग से नहीं हो रहा है और यही कारण रहा कि पहली बार किसी सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री को घोषणा करनी पड़ी कि वे अपने सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जदयू नेता प्रो. विनय उर्फ अजय चौधरी को बड़ी जबावदेही देने जा रहे हैं। मौका था कि शिक्षाविद् और मुख्यमंत्री के चेहते प्रो. उमाकांत चौधरी के प्रतिमा का अनावरण का, लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर पंचायत ही नहीं आस-पास के पंचायत के किसानों को भी स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी सुविधा उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। प्रो. अजय की माने, तो मुख्यमंत्री ने इस पंचायत में एक अस्पताल और करेह नदी में सुलिस गेट निर्माण का आश्वासन दिया है और जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। प्रो. चौधरी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनकी मां व प्रो. उमाकांत चौधरी की पत्नी ने मृत से पूर्व ही गांव में अस्पताल के लिए सवा 2 एकड़ जमीन दान स्वरूप देकर गई है। यह बात जानने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अस्पताल की स्वीकृति जल्द ही दी जाएगी। वहीं करेह नदी में सुलिस गेट बन जाने के बाद लगभग आधे दर्जन पंचायतों में सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। ये दोनों योजनाएं इस क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। ये तो रही आम लोगों की बात मुख्यमंत्री के शिक्षा के प्रति जो वक्तत्व आया, उसकी भी सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि स्टुडेंट कार्ड योजना के तहत ऋण लेकर जो छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई पूरी कर लेंगे अगर रोज नहीं मिला, तो उनसे ऋण की राशि नहीं वसूली जाएगी। यह बहुत बड़ी बात हो गई। इतना ही नहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अपग्रेड कर एम्स बनाने और सैनिक हवाई अड्डा से नागरिक उड़ान को लेकर हाल के दिनों में जो नेता श्रेय लेना चाह रहे थे, इन मामले में भी मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से जो बातें कहीं, उससे अश्लियत सामने आई है। वह मुख्यमंत्री का मिथिला प्रेम स्पष्ट हो गया है और अपवाह फैलाने वाले की बोलती अब आम जन ही बंद कर रहे हैं और इस सबका फायदा निश्चित रूप से राजग सरकार को मिलेगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Share This Article