मिल्लत कॉलेज में कीर्तिमान दो बार से निर्विरोध निर्वाचन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : छात्रसंघ चुनाव 2018 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा दिनांक 12/12/18 को संपन्न हुआ। मिल्लत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2 साल से निर्विरोध हो रहा है आज दिनांक 12 दिसंबर को सभी चुने गए। छात्र नेता को छात्र कार्यालय मिल्लत कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह के हाथों निर्विरोध चुने जाने पर मुबारकबाद दी गई है। फूलों से उनका स्वागत किया गया।

Share This Article