मिथिला लोक उत्सव में स्थानीय से लेकर फिल्म नगरी के कलाकार होंगे शामिल

City Post Live - Desk

# citypostlive दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव 2018 का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे। कार्यक्रम 1-2 दिसम्बर को आयोजित है। कार्यक्रम स्थल का आज जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने निरीक्षण किया। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्यपूर्ति मंत्री मदन सहनी और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा रहेंगे। वहीं स्वागताध्यक्ष विधायक संजय सरागवी होंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक, विधान पार्षद की उपस्थिति होगी। जिला परिषद् अध्यक्ष गीता देवी और महापौर बैजंती देवी खेड़िया भाग लेंगी। कार्यक्रम में लोक संस्कृति के अलावा गायन, डांस और विभिन्न स्थानीय कलाकरों के अलावा मैथिली ठाकुर के गीतों का आनंद लोग उठा सकेंगे। वहीं मुम्बई के चांदनी मुखर्जी के गायन और मोनिका राय एण्ड गु्रप के नृत्य के अलावा मुम्बई के विनोद राठौर का गायन आकर्षन का केन्द्र रहेगा। वहीं धरोहर सांस्कृतिक मंच और उषा पासवान की प्रस्तुति भी होगी।

Share This Article