मिजिल्स रूबेला कार्यक्रम को लेकर टास्कफोर्स की बैठक

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : प्रखंड में 15 जनवरी से शुरू होने वाले मिजिल्स रूबैला (एम आर ) कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ महेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड क्षेंत्र के सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों में बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए दो दो शिक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डा. एन.के लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार, मुखिया फतेह अहमद, बीईओ कृष्ण कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुश्री राजश्री, बीएचडब्लू दिगम्बर यादव, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article