माले ने किया शीघ्र सुखाड़ राहत वितरण को लेकर कृषि पदाधिकारी का घेराव

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के बावजूद फसल क्षति राहत का वितरण  शुरू नहीं होने के विरोध में भाकपा माले की ओर से आज जिला कृषि कार्यालय का घेराव किया गया। इस अवसर पर माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार सरकार किसानों को खाद, बीज, पटवन, बिजली व खरीद जैसे बुनियादी सुविधा देने के बदले किसान चौपाल की नौटंकी कर किसानों को भरमाने का काम कर रही है। वक्ताओ ने बटाइदारों को भी राहत देने की मांग की। इस अवसर पर आर.के सहनी, अभिषेक कुमार, रोहित सिंह, नंदलाल ठाकुर, हरी पासवान, दामोदर पासवान, विनोद सिंह, गणेश महतो, मो. सफिकुल, कोमल कांत यादव, बैद्यनाथ यादव आदि ने संबोधन किया। बाद में पांच सूत्री ज्ञापन कृषि पदाधिकारी को दिया।

Share This Article