मानवीय जीवन पर असर डाल रहा है ग्लोबल वार्मिंग : डॉ. विद्यानाथ

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. विद्यानाथ झा ने आज यहां कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि हो रही है, जिसके चलते हमारा मानवीय जीवन भी प्रभावित हो रहा है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्रातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल वार्मिंग का असर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसे संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ही जलवायु परिवर्तन में भी बदलाव आया है। इसी के कारण गर्मी के मौसम में वृद्धि हो रही है और ठंड के मौसम में कमी। वातावरण में कार्बन मोनोआॅक्साइड का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हिम ग्लेशियर पिघल रहा है और वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज हो जाने के कारण कहीं अनियंत्रित बारिश हो रही है, तो कहीं सूखा पड़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्षा डॉ. अरूणिमा सिन्हा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग नामक चेप्टर अब पीजी अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों को भी पढ़ना पड़ेगा, क्योंकि इसे सिलेबस में जोड़ा जा चुका है। ग्लोबल वार्मिंग कम करने के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों के कूड़ा-करकट समाप्त करने होंगे, वनों का संरक्षण करना होगा, वृक्षारोपण कार्यक्रम करने होंगे, बिजली के उपकरणों को अनावश्यक रूप से उपयोग रोकना होगा और सबसे बड़ी बात कार्बन डायोक्साईड का उत्सर्जन कम करना होगा। अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अंग्रेजी विभाग की डॉ. पुनिता झा ने कहा कि वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण है। इसके कारण पूरी पृथ्वी प्रभावित हो रही है। सेमिनार का संचालन पीजी अंग्रेजी विभाग के छात्र विकास कुमार एवं शिवशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आकांक्षा कुमारी, ऋचा कश्यप, निशिथ आनंद, शशिकांत यादव, फातमा नसरीन, प्रीति कुमारी, शमा प्रवीण, अमरेन्द्र कुमार आदि विधार्थियों ने भी सेमिनार में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। सेमिनार में पूर्व परीक्षा नियंत्रक, प्रो. कुलानंद यादव, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष रविन्द्र कुमार चैधरी, फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, राजकुमार गणेशन, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article