मांगो को लेकर पेंशनर्स समाज ने दिया धरना

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : जिला पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष कपिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में पोलो मैदान में पेंशनर्स दिवस के मौके पर वक्ताओं ने 7वें वेतन आयोग के निर्देश के आलोक में 1 अप्रैल 2017 से पुनरीक्षित पेंशन दिये जाने, सभी पेषनर्स को बीमारी हेतु सरकारी राशि की व्यवस्था करने, 60 वर्ष के उपर के नागरिकों को 5 हजार रूपया पेंषन दिये जाने, 65 वर्ष पर 20 प्रतिषत तथा 85 वर्ष पर 100 प्रतिशत पेंशन दिये जाने की मांग किये। पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग को लेकर जुलुस निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला मंत्री नरेन्द्र मंडल, राम स्वार्थ सिंह ने किया। इस मौके पर राज नारायण झा, प्रमोद चौधरी, गोपाल कृष्ण झा, उपेन्द्र राय, योगेष्वर यादव, जय नारायण, विद्यानन्द मिश्र आदि ने भाग लिया।

Share This Article