महाविद्यालय स्तर का जुडो प्रतियोगिता आरंभ

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : एम. के. एस. कॉलेज, चंदौना में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता गुरुवार से प्रारम्भ हो गया। इस मौके पर मेजवान चंदौना कॉलेज व दरभंगा के अरबी जालान कॉलेज के बीच प्रदर्शन मैच आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल का महत्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। एल.इन.एम.यू.के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र प्रकाश चौबे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास है। जिससे शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास समाहित है। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. ममता पांडेय, डॉ. अभय सिंह आदि ने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में जालान कॉलेज दरभंगा, मेजबान एम.के.एस. कॉलेज, एसबी कॉलेज, बेगूसराय, एसबीएसएस कॉलेज और समस्तीपुर शाहपुर पटोरी की टीमें भाग ले रही हैं।

Share This Article