महादलित के लिए चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें जोड़ें : डीडीसी

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो ने आज यहां कहा कि महादलित समुदाय के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ0 महतो जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिला के सभी विकास मित्रों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनमें जागरूकता उत्पन्न करने की खास तौर से जरूरत है। उप विकास आयुक्त ने विकास मित्रों से कहा कि सरकार के द्वारा महादलित परिवारों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जीविकोपार्जन सहित आर्थिक सहायता की अन्य योजनाओं तथा कौशल विकास के कार्यक्रमों से उन्हें विशेष रूप से जोड़ने की जरूरत है। बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा चल रहे इन कार्यक्रमों का अधिक से अधिक महादलित समुदाय के व्यक्ति लाभ ले सके इसके लिए उन्हें ससमय इसकी जानकारी देनी जरूरी है। उप विकास आयुक्त ने सभी विकास मित्रों से कहा कि वे सभी महादलित परिवारों से संपर्क कर उनके घरों में शौचालय बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्हें स्वच्छता एवं शिक्षा का महत्व बताएं। शौचालय बनवा लेने वाले परिवार को सरकार द्वारा 12000 की अनुदान राशि दी जाती है। महादलित समुदाय के जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है उन्हें अपने आवास का समय सीमा में निर्माण कराने के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया।

Share This Article