मजदूरों के लिए बने मकान का किराया लगाने का विरोध

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : रैयाम चीनी मिल के परिसर में मजदूरों के लिए रहने के नाम पर बनायें गये मकान को दूकान के लिए भाड़े पर लगये जाने का मिथिला स्टुडेंट्स युनियन तथा स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध प्रकट किया और निर्माण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाड़े पर लेने वाले दुकानदार और युनियन के सदस्यों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। लोगों का कहना था कि वर्षों बाद भी मिल का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर कंपनी दुकाननुमा मकान बनाकर भाड़े पर लगा रहा है। सूचना मिलते हीं सीओ अजीत कुमार झा तथा रैयाम थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए विरोध करने वालों को युनियन के सदस्य तथा स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

Share This Article