भूमि संघर्ष मोर्चा ने किया पंचायत समिति की घेराबंदी

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : प्रखंड भूमि संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को प्रखण्ड पंचायत समिति की बैठक सदन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके कारण करीब दो घंटे तक बैठक की कार्यवाही वाधित रहा। घेराव प्रदर्शन का नेतृत्व संघर्ष मोर्चा का जिला संयोजक धीरज यादव कर रहे थे। मांगो में जनता की समस्याओं का निदान करो, छुटे लोगों के शौचालय निर्माण, निर्माण शौचालय वालों के राशि का शीघ्र भुगतान करने, नये राशन कार्ड का शीघ्र वितरण आदि मांगे शामिल है। मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव की अध्यक्षता हुए सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री यादव ने कहा कि प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव पर आवश्यक पहल नहीं हो रहा है। जो लोक हित में नहीं है। उन्होंने इसे शीघ्र क्रियान्वयन में लाने की जरूरत प्रशांत वल दिया। उन्होने समस्याओं का शीघ्र निदान की मांग की। इस बीच बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ अजीत कुमार झा, केवटी थानाध्यक्ष कौशल कुमार आदि ने समस्याओं के आवश्यक निदान के आश्वासन पर घेराव समाप्त किया गया। घेराव करने वालों में मंटू ठाकुर, विनदेशवर राम, सोने लाल चौपाल, राजाराम यादव, ललित साहु, राम नारायण मंडल, हीरा लाल यादव, जोगी यादव, भोगेंद्र तथा राम बाबू महतो आदि शामिल थे। इसी दौरान पंचायत समिति की बैठक 11 बजे से दो बजे तक वाधित रहा।

Share This Article