भूमि विवाद में चाचा की हत्या के आरोपी बना भतीजा

City Post Live - Desk

#citypostlive हनुमाननगर : चाचा की हत्या के आरोप में भतिजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जमीन की नापी को लेकर घटी। जमीन के सिमांकन को लेकर सोनेलाल साह को अपने भाई से तू-तू मैं-मैं हुई। जिसके बाद सगे भतीजे द्वारा किये गये हमले में उसकी जान चली गई। मंगलवार को विशनपुर थाना की पुलिस ने गोढ़ियारी निवासी छोटे लाल साह के पुत्र 20 वर्षिय ओमप्रकाश साह अपने चाचा सोनेलाल की हत्या की जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर रविवार को जमीन मापी के दौरान अपने चाचा सोनेलाल साह से मारपीट करने का आरोप था। सोनेलाल की मौत ईलाज के दौरान सोमवार को डीएमसीएच में हो गई। मृतक के पुत्र श्रवण साह नेअपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए बिशनपुर थानाकांड सं.112/18 दर्पज कराया है। जिसमें छोटे लाल साह, ओमप्रकाश साह और जयप्रकाश साह को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article