भूकंपरोधी भवन निर्माण को लेकर प्रशिक्षण

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा प्रखंड में राज मिस्त्री को भूकंप रोधी भवन निर्माण का 7 दिवसिय प्रशिक्षण का पहला दिन दिया गया। जिसमें 30 राज्य मिस्त्री शामिल हुए इस कार्यक्रम को तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा, उप प्रमुख प्रेम कुमार झा, ट्रेनिंग इंचार्ज धीरज कुमार एवं अन्य कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक चलेगी। जिसमें राजमिस्त्री को प्रतिदिन 700 रुपए के हिसाब से 4900 का चेक दिया जाएगा। तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि राजमिस्त्रीओं की भूकंप रोधी, बाढ़ रोधी एवं चक्रवर्ती रोधी भवन निर्माण के लिए तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि पुराने भवनों को भी रिपेयरिंग तकनीकी भूकंप रोधी बनाया जा सकता है।

Share This Article