भीषण अग्निकांड में टेÑक्टर सहित लाखों की क्षति

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : सिमरी थाना के सोभन गांव में आज लगी आग में एक टेÑक्टर सहित सात घर जलकर राख हो गये। अग्निकांड में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। वहीं आग बुझाने के क्रम में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गये हैं। आग का कारण बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगना बताया जाता है। आग लगने के दो घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची थी। ग्रामीण स्वयं अपने स्तर से आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहां पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी व मब्बी ओपी पुलिस भी वहां पहुंची। इस घटना मों इसराईल का घर व ट्रेक्टर जल गया। इसके अलावे मो. इसलाम नद्दाफ, मो. हबू नद्दाफ, गोविंद महतो, योगेन्द्र महतो, प्रकाश महतो और राजेश्वर महतो का घर पूरी तरह जल गया।

Share This Article