बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में खुले में शौचमुक्त की निकली हवा

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : सरकार द्वारा स्वच्छ भारत का नारे के साथ-साथ अपने अधिकारियों को तरह-तरह के दिशा निर्देश दे दे,जमीनी हकीकत यही दिख रहा है कि क्षेत्र के सड़को पर अभी भी लोग शौच कर रहें हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को कौन कहे नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर लोग द्वारा सड़क पर ही शौच करने को लेकर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। बेनीपुर भोला शास्त्री भवन से लेकर जरिसो चौक तक पांच किलोमीटर की दूरी वाले सड़क पर पड़ने वाले तीनों गांवों में पांच जगह सड़कों पर लोग शौच करते हैं, वहीं वसुहाम से डखराम से बहेड़ा बाजार जाने वाले सड़को का भी यहीं हाल है क्षेत्र के हाबीभौआर, माधोपुर, बाथो चौगमा इत्यादि गांवों में यही हाल है। वहीं स्थानीय प्रशासन ऐसे में ओ डी एफ घोषित करने को तैयार हैं। वैसे कई पंचायतों के वार्डो को ओ डी एफ घोषित भी किया जा चुका है।

Share This Article