सिटी पोस्ट लाइव : बेतिया में विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा ने दिया धरना प्रदर्शन. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमिटी बेतिया के तत्वधान में समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार नीतियों पर जम कर अपनी भड़ास निकाली. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति प्रधानमन्त्री मोदी पर झूठ एवं भ्रम फ़ैलाने क आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि -“पीएम मोदी के 4 वर्ष भाषण एवं वादों में बीत गये. जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. और अब अंतिम वर्ष में उपलब्धियों की ढोल पिट रही है. लेकिन असलियत तो यह है कि प्रचारित की जा रही कोई भी उपलब्धि धरातल पर दृष्टिगत नही है.”
इस मौके पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि- “रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा आदि की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसे प्रधानमन्त्री एवं उनका कुनबा इसे उपलब्धि के तोर पर प्रस्तुत कर रहे हैं.” ओम प्रकाश क्रांति ने भाजपा को दुष्ट पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि इसके नेता जनता को प्रत्येक मोड़ पर ठगने का कार्य कर रही है. वही अंचल मंत्री जवाहर प्रसाद ने इस मौके पर बेतिया राज के जमीन पर बसे लोगो को लिज का परचा देने, गरीबो को 10 डिसमिल जमीन देने, बेघरो को घर देने, गन्ना मूल्य का भुगतान करने, नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार व छावनी आरओबी के निर्माण करने आदि मांगो पर ध्यान आकृष्ट कराया. आपको बता दें कि इस मौके पर राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, जयंत द्ववेदि, अलखनाथ तिवारी, राजीव रंजन, अतुल आजाद सहित सैकड़ो उपस्थित रहे.
प0 चंपारण बेतिया सतेंद्र पाठक
यह भी पढ़ें – अपनी सालगिरह पर इंडिगो दे रहा है बम्पर डिस्काउंट,सिर्फ 1212 रुपये में मिलेंगी