ओमप्रकाश मिश्र .
डॉक्टर और मैनेजर ने नींबू-पानी के नाम पर पिलाया नशीला ड्रिंक और कला किया मुंह.
सिटीपोस्टलाईव : वाराणसी से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. वाराणसी एयरपोर्ट पर एक बिहारी युवती के साथ एयरपोर्ट के डॉक्टर ने अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया है. दूसरा आरोपी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी इंडोथाई कंपनी का मैनेजर है. आरोपियों के खिलाफ पीड़ता द्वारा वाराणसी के कैंट थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार बिहार की रहनेवाली यह युवती वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निजी एयरलाइंस कंपनी में कस्टमर सर्विस एजेंट के रूप में कार्यरत है.
युवती के अनुसार प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी में उनकी नौकरी 6 माह पहले ही हुई है. 27 मार्च को प्रोमोशन को लेकर वाराणसी के रेडिसन होटल में आयोजित एक मीटिंग में उसे बुलाया गया था . मीटिंग में एयरपोर्ट पर एग्रीमेंट के तहत मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने वाले शहर के एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर आशुतोष आस्थाना के अलावा ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी इंडोथाई के मैनेजर सत्येंद्र सिंह सहित कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे.
पीड़िता के अनुसार डॉक्टर आशुतोष अस्थाना ने ही मीटिंग बुलाई थी. होटल में जब पीड़िता पहुंची तो वहां इंडोथाई का मैनेजर सत्येंद्र सिंह सहित अन्य लोग पहले से मौजूद थे. होटल के फोर्थ फ्लोर पर उसे ले जाकर बीयर पिलायी गयी. बीयर पीते ही युवती को उल्टी होने लगी. इसके बाद पीड़िता को लेकर वे लोग सेकेंड फ्लोर पर आ गए. वहां पर नींबू-पानी के नाम पर जबर्दस्ती नशीला पदार्थ पिलाया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. साथ डॉक्टर व मैनेजर समेत अन्य ने गैंगरेप किया.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है .
पुलिस को पीड़िता के अनुसार बलात्कार के बाद उसने एयरपोर्ट पर कार्यरत अपने एक परिचित को फोन कर बुलाया जिसने उसे लेकर घर गया. घर पहुंचने पर कई दिनों तक लोकलाज के डर से कुछ नहीं बोल पायी. लेकिन जब परिवारवालों को जानकारी हुई तो वे सब थाने पहुंचे.