बिना मानदेय के आशा कार्यकर्ताओं से काम लेना श्रम कानून का उल्लंघन : धीरेन्द्र

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा-खेग्रामस की ओर से राज्यव्यापी आह्वान के तहत आज दरभंगा जिला के 15 प्रखंडों पर आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के समर्थन में एकजुटता सभा की गयी और केन्द्र व राज्य सरकार का विरोध किया गया। इस मौके पर मिथिला के दौरे पर आये खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिना मासिक मानदेय दिए आशा से सातो दिन-24 घण्टे काम लेना न केवल श्रम कानून का उल्लंघन है बल्कि सरकार का यह कदम सामाजिक न्याय और संविधान के अवमानना को दशार्ता है। वहीं भाकपा के माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस जिला सचिव कल्याण भारती आदि भी उपस्थित थे।

Share This Article