बजरंग दल मनाएगा शौर्य दिवस

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड बजरंगदल द्वारा रामजन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिए आगामी 6 दिसम्बर को सौर्यदिवश के रूप में समारोह पूर्वक मनाएगी। इस कार्यक्रम को सफल तैयारी को लेकर रविवार को प्रखण्ड संजोजक रंजीत झा के अध्यक्षता में सिंहवाड़ा, कमतौल मण्डल बजरंग दल के पदाधिकारी व वरीय कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इस आशय का निर्णय लिया। बैठक में बजरंग दल सिंहवाड़ा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राय, जाले संयोजक रंजीत झा, सह संयोजक आदित्य झा, अखाड़ा प्रबंधक मुकेश दास, मिडिया प्रभारी विकास झा, संजीव चौधरी, चंदु पाठक, सुदर्शन मंडल, भरवारा से प्रशांत भारती, पिंटू गुप्ता, सिमरी से चंदन महाराज, प्रमोद गुप्ता, दीपक कुमार, नरौछ धाम से सुभाष झा, रूपेश कुमार, चंदौना से शिवम मिश्रा, राजा रौनियार आदि ने अपने-अपने विचार ब्यक्त किये।

Share This Article