बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण को लेकर बजरंगदल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने केशरिया झंडा व बाना के साथ वाइक जुलुस निकाला। बजरंग दल के जिला संजोजक राजीव प्रकाश मधुकर के नेतृत्व में व प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत कुमार झा के अध्यक्षता में निकला जुलुस में शामिल बजरंगी नारा लगाते बच्चा-बच्चा राम का जन्म भूमि के काम का। मंदिर निर्माण संसद में कानून बनाकर करना होगा। केंद्र सरकार हिंदुओ को ठगना छोरो आदि का नारा लगा रहे थे। इस शौर्य दिवस जुलुस, प्रखण्ड क्षेत्र के सनहपुर में प्रवेश करते ही सैकड़ो की संख्या में लोगो ने, जुलुस का जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसमे रतनपुर के प्रदीपचौक, ब्रह्मपुर के कदमचौक, राढ़ी दोघरा, जालें के महतो चौक, शंकरचौक, जालेश्वरी मन्दिर, जोगियारा के महाराणा प्रताप चौक पर जुलुस में शामिल बजरंगिओ को तिलक लगा व माला पहना कर स्वागत किया। जुलुस में शामिल सैकड़ो बजरंगिओ ने स्थानीय माता जालेश्वरी मन्दिर में माता जलेश्वरी मां के समक्ष मन्दिर निर्माण होने तक संघर्ष करने का सपथ लिया। जुलुस के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जाले थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने जगह-जगह पुलिसवलो की तैनाती कर रखा था। जुलुस का स्कॉर्ट पुअनि बड़कू हंसदा समेत दो दर्जन पुलिसबल साथ चल रहे थे।

Share This Article