प्रखंड कांग्रेस की ओर से स्थापना दिवस

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी, केवटी के तत्वावधान में हाजीपुर खादी ग्रामोंद्योग भवन परिसर में अध्यक्ष नारायणजी झा की अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर वक्ताओं ने कांग्रेस की नीव को ग्रास रूट पर मजबूत करने का आह्वान करते हुए दलित उत्थान में पार्टी के सहयोग की चर्चा की। मौके पर प्रो. मोहसिन, दिनेश मिश्र, रामनिरंजन राय, निर्मल ठाकुर, शमशाद अहमद, रजी अहमद, धर्मानंद झा आदि मौजूद थे।

Share This Article