पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर सामने आये आईजी से लेकर जनप्रतिनिधि

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने आज यहां कहा कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे जीवन के रक्षा के लिए बेहद हानिकारक है। यही कारण है कि कुछ चीजों को छोड़कर राज्य सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। युनेस्को क्लब की ओर से आयोजित जागरूकता रैली को श्री दराद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश का उलंघन करने पर कड़ी सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर डीआईजी विनोद कुमार ने कहा कि पहले खरीदारी कैरी बैग लेकर करते थे और दुकानदार कागज के थैले में सामान बेचते थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पुन: उसी व्यवस्था को लागू करना है। विधायक संजय सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक के कप में चाय या कोई भी गर्म पदार्थ का उपयोग करते हैं, तो सेहत के लिए बेहद नुकसान देह है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का किसी भी तरह का उपयोग हानिकारक है। सरकार ने इस पर रोक लगाई है, वह सराहनीय कदम है। महापौर वैजंती देवी खेड़िया ने कहा कि दरभंगा नगर निगम पॉलिथीन के उपयोग पर रोक को अमल में लाने के लिए कारगर उपाय किये जा रहे हैं। साथ ही नगर निगम की ओर से कैरी बैग का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर युनेस्को क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि पॉलिथीन पर कारगर रोक में प्रशासन का पुलिस विभाग के साथ समन्वय आवश्यक है। इस अवसर पर रिंकु कुमार झा, राघवेन्द्र कुमार, डॉ. समीर वर्मा, प्रो. सरदार अरविंद सिंह, युगल किशार सर्राफ, कमल कुमार अग्रवाल, डॉ. कैलाश प्रसाद अग्रवाल, रतन किशोर खेड़िया, मनोरंजन अग्रवाल, डॉ. शीला साहू, डा. रामबाबू खेतान, सुधीर गुप्ता, प्रदीप झा, डा. लता खेतान, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे। क्लब की ओर से जनाकारी दी गई कि क्लब द्वारा उपलब्ध कराये गये कैरी बैग का वितरण भी किया गया।

Share This Article