पॉलिथीन को लेकर छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध गत 23 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा लगाया जा चुका है। फिर भी प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग नहीं रुक रहा है। इस विषय के मद्देनजर डीपीएस स्कूल जाले के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने व प्लास्टिक के उपयोग न करने को लेकर बुधवार को स्कूल से सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको द्वारा, जागरूकता रैली निकाला गया। इस जागरूकता रैली के छात्र छात्राए जालें वाजार के ब्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों पर जाकर उनसे प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलवाते आगे बढ़ कर, दूसरे, तीसरे, प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यवसाइयो से प्लास्टिक उपयोग नही करने का शपथ दिलाते, जगरूकता रैली आगे बढ़ती जा रही थी। वहीं बच्चे प्लास्टिक को भगाना है। पर्यावरण बचना है।कैंसर से बचने का एक उपाय, हमसव मिल प्लास्टिक भगाए आदि नारा लगा रहे थे। इस विषय पर विचार व्यक्त करने वालो में विद्यालय कोडिनेटर शम्भुनाथ ठाकुर, प्राचार्य मिर्जा अली, इमाम बेग, शिक्षिका बबली कुमारी, सरिता, निम्मी, गुलाब सदा आदि शामिल थे।

Share This Article