पॉलिथीन उन्मूलन के लिए स्क्वायड टास्कफोर्स का गठन

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : नगर परिषद् क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बैंग को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए सिटी/ स्क्वाड टास्कफोस का गठन कर सभी सदस्यों को सूचनार्थ प्रेषित किया है। 14 दिसम्बर से पूर्ण रूप बंद करने का आदेश दिया है। प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार संचिका संख्या 03/वि-18-12/2015-2694/न0,वि एवं आ वि के द्वारा प्रतिबंधित आदेश के आलोक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि सीटी स्क्वाड टास्कफोस का गठन किया है। इनके सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर, कार्यालय पालक पदाधिकारी बेनीपुर, बहेड़ा थानाध्यक्ष जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी दरभंगा, अनुमंडल फूटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोतीबाबू को सूचनार्थ प्रेषित जानकारी दिया है। ताकि आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई की जा सके।

Share This Article