पीड़ितों को मुफ्त में मिलेगा कृत्रिम हाथ

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : रॉटरी मिड टाउन दरभंगा एवं रॉटरी पूणे द्वारा एलएन फोर के प्रोजेक्ट के तहत कटे हुए हाथ से पीड़ित व्यक्तियों में मुफ्त में कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा। जिले के स्पाईन सर्जन अभिषेक मन्नु ने बताया कि बड़ी तादाद में जिले व आस-पास के लोग सड़क दुर्घटना में अपना हाथ गवां देते हैं। ऐसे लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि केहूनी से दो-चार इंच नीचे से अगर हाथ कट जाता है, तो उसमें कृत्रिम हाथ लगाया जा सकता है, जिससे वह अपनी रोज मर्रा की कामों को पूरा कर सकते हैं। 13 जनवरी 2019 को लगने वाले इस कैम्प का फायदा उठाने के लिए मोबाईल नम्बर 9234751559/7004264794 और 7484862962 पर रजिस्टेÑशन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी पीड़ित को खाली हाथ नहीं लौटाया जाएगा। बाहर में कृत्रिम हाथ लगाने में 50 हजार से 1 लाख रूपया लागत आता है, लेकिन यह स्वयंसेवी संस्थान द्वारा मुफ्त में लगाई जा रही है।

Share This Article