पिंडारूच में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : जिला विधिक प्राधिकार, दरभंगा की ओर से रविवार को प्रखंड के पिंडारूच गांव में विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्र अघिवक्ता ने की। शिविर में मौजूद लोगों को 8 दिसंबर को दरभंगा व्यवहार न्यायालय में आयोजित होनेवाले लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई। कहा गया कि शिविर में विभिन्न समझौता योग्य वादों का निपटारा नि:शुल्क किया जाएगा साथ ही मुफ्त में विधिक सहायता दिया जाएगा। शिविर में पैनल अधिवक्ता अल्पना मिश्र, न्याय मित्र सोमनाथ चौधरी, उपसरपंच सुबोध मिश्र, पंच उषा देवी, सुनीता चौधरी, रामवती देवी सहित कई मौजूद रहे।

Share This Article