परिजनों ने किया विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत के मधवाघरारी गांव में विवाहिता की निर्मम हत्या उसके ससुराली परिजनो ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दिया है। घटना बीती रात की बताई जाती है। घटना के बाद से ग्रामीणों में हत्यारा परिवार के विरुद्ध आक्रोश देखा जा रहा है। हत्या की घटना में शामिल मृतिका के पति रामशंकर सिंह उर्फ पप्पू व उसके ससुर रमेश प्रसाद सिंह को जाले पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। ससुर जिला समाहरणालय दरभंगा में संविदा पर कार्यरत है। घटना की सूचना उसके नैहर से पहुंचे मृतिका के पिता बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी उधोपट्टी गांव के उमेश सिंह ने थानाध्यक्ष को बयान देते हुए कहा कि इनकी पुत्री 40 वर्षीय प्रतिमा देवी की हत्या इसके ससुराली परिजनो ने पीट-पीटकर कर दिया है। हत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व पहुंचे पुलिस वालो ने मृतका का शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतका के पिता उमेश सिंह ने पुलिस को अपने फर्द बयान में कहा कि उसकी पुत्री प्रतिमा देवी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से 1999 में रमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रामशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह से दान दहेज देकर धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही बाइक की मांग किया जाता था, लेकिन प्रतिमा के नैहर वालो ने कुछ भी दहेज रूप में देने से मना किया। इसी बात पर प्रतिमा की प्रताड़ना शुरू हो गया। इसी बीच प्रतिमा के पिता को किसी ने जानकारी दिया कि उनकी पुत्री बीमार है। उसके पिता जब उससे मिलने पहुंचे, तो उनके पुत्री से उन्हें मिलने तक नहीं दिया गया। कुछ दिनो बाद गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद प्रतिमा को विदा करके उसके पिता ले गए। जहां पता चला कि वह गर्भवती है। समय-समय पर वह नैहर में ही पुत्र व पुत्री का जन्म दी। पुन: उसे बिदा कराकर दो वर्ष पहले लाया गया जहां प्रतिमा ने अपने नैहर के परिजनो को बताई की उसके पति का एक महिला से नाजायज संबन्ध है। जिसका विरोध करने पर उसके ससुराली परिजनो ने मिलकर लगातार उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था। इस आलोक में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका का शव देखकर प्रतीत होता है कि उसे डंडा लाठी से पिट पिट कर हत्या किया गया है।

Share This Article