परामर्श सभा में 3 मामले निष्पादित

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : स्थानीय थाना परिसर स्थित पुलिस सहायता केंद्र साभागार में भूमि विवाद निपटारा हेतु अंचलाधिकारी कमल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित परामर्श सभा मे शनिवार को तीन मामले को देखा गया। राढ़ी के मैमूननिशा के आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी इनके विरोधी को नोटिस देकर अगले शनिवार को तलब किया। वहीं भमरपुर व कतरौल बसन्त के एक-एक मामले को आॅन द स्पॉट निष्पादित करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालो को त्वरित रूप से खाली करने का निर्देश दिया। अन्य 8 मामलो की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है।

Share This Article