पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट का आरोपित पति गिरफ्तार

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : पुलिस ने बैतोन्हा गांव से पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट करने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है। थानेदार उमाशंकर राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पति ब्रृजलाल पासवान है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके अलावे के फरार आरोपित ईदगह टोल निवासी मो. रहमान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article