पत्नी के विछोह में पंखे से लटक कर दी जान

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : पत्नी के विछोह में पति के द्वारा पंखे से लटक कर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि विवि थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी मुहल्ला निवासी डॉ. नजमुल हसन के पुत्र 40 वर्षीय नदीमुल हसन उर्फ नदीम की लाश बंद कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस के अनुसार नदीम की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी और उसको कोई संतान नहीं थी। पति-पत्नी में अन-बन होने के कारण पत्नी भी उसके साथ नहीं रह कर अपने मायके में रह रही थी। दोनो के बीच न्यायालय में मामला भी लंबित था। घरवालों के अनुसार बीती रात मृतक खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। जब सुबह नहीं उठा, तो घरवालो ने दरवाजा खट-खटाया, नहीं खुलने पर किसी आशंका के तहत दरवाजे को तोड़ दिया, तो पंखे से झुलती हुई उसकी लाश मिली। विवि थाना को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर यूडी केस अंकित करते हुए लाश को पेस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

Share This Article