पंचायत सरकार भवन का दो-दो बार शिलान्यास चर्चा में

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : प्रखंड क्षेत्र में एक योजना को दो-दो बार शिलान्यास कर विधायक सुनील चौधरी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के महिनाम पंचायत में एक करोड़ 44 लाख की लागत से पंचायत के मुखिया पुष्पा झा एवं पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा “बब्लू” ने 12 अक्टूबर 18 को शिलान्यास किया। जिसका निर्माण कार्य भी चल रहा है, लेकिन फिर दोबारा क्षेत्रिय विधायक सुनील चौधरी ने 1 दिसंबर 18 को पुन: इसी पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। एक पंचायत सरकार भवन का दो-दो बार शिलान्यास होना अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में पूछने पर पंचायत की मुखिया पुष्पा झा ने कहा कि विकास की प्रतियोगिता से जनता को लाभ मिलेगा। जिस योजना का शिलान्यास पूर्व में मैं कर चुकी हूं। उसका पुन: आधारशिला करके जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। जबकि 14 नवम्बर को पंचायतीराज मंत्री कपिलदेव कामत ने कार्यस्थल पर पहुंच कर भवन निर्माण कार्य प्रगति का निरीक्षण भी किया था। इसी बीच विधायक सुनील चौधरी ने पुन: शिलान्यास करने पहुंच गए और शिलान्यास किया, जबकि प्लिन्थ तक काम हो चुका था। इस संबंध में विधायक से पूछने का प्रयास किया, परन्तु प्रयास असफल रहा। इसी तरह प्रखंड के हरिपुर पंचायत में भी निवर्तमान विधायक गोपालजी ठाकुर के शिलान्यास करने के बाद फिर दोबारा क्षेत्रिय विधायक ने जाकर शिलान्यास किया। जबकि अर्से से पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा ही किये जाने का प्रथा रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बावत कोई जानकारी नहीं है।

Share This Article