पंचायत समिति में छाया रहा घुसखोरी का मामला

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : प्रखंड जनप्रतिनिधि भवन में प्रमुख आरती देवी की अध्यक्षता में और मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव के संचालन में पंचायत समिति की बैठक हुई। इस मौके पर हरिहरपुर पूर्वी के समिति सदस्य प्रशांत कुमार झा ने अपने पंचायत के इंदिरा आवास सहायक पर 10 हजार रूपये घूस मांगने का आरोप लगाया। उन्होेंने बताया कि विनोद साफी की पत्नी सावित्री देवी को इंदिरा आवास आवंटित हुआ था, लेकिन रूपया नहीं देने के कारण उनके खाते में राशि नहीं भेजी गई। जब सदन के अन्य सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. आभा कुमारी से जानना चाहे, तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया। वहीं उपप्रमुख शाजिद मुजफ्फर ने कहा कि कागज पर ही आमसभा होती है। इस पर पीओ ने कहा कि निर्धारित अवधि में मुझे भी बैठक की सूचना नहीं मिली है।

Share This Article