नेल्सन मंडेला की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

City Post Live - Desk

#citypostlive बहेड़ी : प्रखंड मुख्यालय स्थित पौधशाला में बुधवार को नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की 5वीं पुण्यतिथि मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि गांधीजी की अहिंसक विचारधारा से प्रभावित होकर ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व कर बिना खून-खराबे के आजादी दिलाने में सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख चंद्र भूषण सिंह, उप प्रमुख मो. साकिर अंसारी, नीतीश यादव, मंगनु राय, संतोष कुमार, अधिवक्ता प्रकाश झा, सुरेश कुमार,चंद्रेश राय, जगदानंद चौधरी, अब्दुल मन्नान, हरिवंश सिंह, तेज नारायण पासवान, निकट नारायण पासवान, राधा रमण मंडल सहित अन्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Share This Article