नाबालिग को गर्भवती बनाने की प्राथमिकी

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : मनीगाछी थाना क्षेत्र के वाजितपुर ओपी क्षेत्र के माउ बेहट, कमाली टोला की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण कर उसे गर्भवती बना देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित नाबालिग लड़की ने अपने चचेरे भाई मो. बशीर पर आरोप लगाते हुए मनीगाछी थाना कांड संख्या 166 / 18 धारा 376, 341 ,323, 504 एवं 315 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके माता-पिता परदेश में रहते हैं। जिसका फायदा उठाकर बशीर उसको चाकू का भय दिखा कर उसके साथ हमेशा शारीरिक संबंध बनाता था। जिसकी वजह से अब वह 3 महीने की गर्भवती हो गई। जब वह अपने चाचा चाची को बताई, तो उसे मार-पीटकर भगा दिया और उसी क्रम में सोमवार को उस ने एसएसपी से गुहार लगाने उनके कार्यालय पहुंची है।

Share This Article